बुधवार, 18 जुलाई 2012

चाट



कितने दिनों तक देखी बाट
माँ से आज बनवाई चाट
आलू मटर छोले नमकीन
अब तो अपने हो गए ठाट

पत्ते पर था उसे सजाया
चाट मसाला भी बुरकाया
चटनी भी थी खट्टी मीठी
चाट चाट के सबने खाया

खुशबू थी कुछ उसकी ऐसी
जान गए थे सभी पड़ोसी
हम तो सारे मिल जुल बैठे
बिल्लू अब्दुल पिंटू जस्सी

मानो जीभ लगे अंगारे
मिर्च लगी तो दीखे तारे
छुट्टी हमने खूब मनाई
खाकर चीनी खुश थे सारे






  


मंगलवार, 19 जून 2012

चींटी रानी




छोटे राजा नन्हीं रानी
फ़ौज है किन्तु उनकी भारी
जुटा रहे हैं दाना–पानी
कहलाये सामाजिक प्राणी

बातें करती भागी फिरती
मेहनत की हैं वो पुजारी
गिरती उठती उठकर चलती
लेकिन हार कभी ना मानी

चीनी मीठे की दीवानी
निश्चय होगी मीठी वाणी
कहती हो तुम कौन कहानी
चींटी रानी चींटी रानी



images :thanks google image