ना जाने किस बात पे ऐंठा
मुरगा गाल फुलाए बैठा
क्या अपनी मम्मी से रूठा
किया नहीं कल से मुँह जूठा
मन ही मन वो सबको तोले
लेकिन मुँह से बोल न बोले
पूछे सभी राज वो खोले
प्यारे ये मुरगे जी बोलें
आखिर उसने ली अंगडाई
गोल गोल कुछ आँख घुमाई
पूँछ जरा अपनी फडकाई
लगी ठेस दिल को बतलाई
सुबह सभी को मैं ही जगाऊं
कुकडू कूँ की टेर लगाऊं
तुम ना मुझको मानो ताऊ
बोलो अगर भूल मैं जाऊं
कैसे फिर सब काम करेंगे
चिंता में दिन रात घुलेंगे
सोने से पहले जागेंगे
रातों को उठकर भागेंगे
इतने में सूरज दा ‘निकले
हँसकर वो मुरगे से बोले
तू जो प्यारे आँख न खोले
धरती ना ये फिर भी डोले
किरणों के पाखी आयेंगे
बाग बाग में फूल खिलेंगे
भँवरे भी गुनगुन गायेंगे
सारे काम समय से होंगे
दूर करें हम मन के जाले
वहम न कोई मन में पालें
raja murga maan jao ... kitna pyaara tumhara photo hai, mast mast- chalo baang do kukduku
जवाब देंहटाएंहर सुबह तुम्हारी ही आवाज का इंतजार रहता है | मान भी जाओ
जवाब देंहटाएंशिक्षाप्रद , प्यारा बालगीत ....
जवाब देंहटाएं..... शानदार प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंवन्दना जी बहुत प्यारी और बच्चों की जुबान पर चढ़नेवाली कविताएँ हैं । बहुत बधाई। ऐसा ही लिखते रहिए ।
जवाब देंहटाएंजी बहुत अच्छी बाल कविता है। बच्चों को याद भी जल्दी हो जाएगी।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर बाल गीत .बाल मीत .
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कविता..बेचारा मुर्गा गाल फुलाए... उसको भी सही राह दिखाए ..ऐसी कविता ..जो बच्चों को भाये ... बड़ेबड़ों को भी समझाए... उम्दा
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर बाल गीत
जवाब देंहटाएं