बुधवार, 29 जून 2011

छुपम-छुपाई खेलें तारे


सुबह सुबह जब सूरज जागे
तारे ना खिड़की से झाँके
कहाँ छुपे सब डर के मारे
क्या बच्चे बन जाते सारे
धरा धुरी पर घूमे ऐसे
एक कील पर टिकी हो जैसे
सूर्य के जो आगे आये
उस हिस्से पर दिन हो जाए
रहते तो हैं नभ में तारे
तेज प्रकाश में छुपते सारे
अन्धकार में वो दिखते हैं
और उजाले में छिपते हैं
रंग सभी के न्यारे न्यारे
छुपम-छुपाई खेलें तारे

10 टिप्‍पणियां:

  1. vandana ji
    prakriti ki khobsurati ke saath rachi gyanvardhak rachna ke liye bahut bahut badhai
    bahut hi achhi prastuti
    dhanyvaad
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर ज्ञानवर्धक गेय बाल गीत .

    जवाब देंहटाएं
  3. छोटी अच्छा बच्चा है ,
    मन का बिलकुल सच्चा है ,
    अपनी धुन का पक्का है ,
    अक्ल का लेकिन कच्चा है ,
    मीठा मीठा बच्चा है ।
    सबसे अच्छा बच्चा है .

    जवाब देंहटाएं
  4. बालपन से भरी हुई कविता ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. तेज प्रकाश में छुपते सारे

    अन्धकार में वो दिखते हैं

    और उजाले में छिपते हैं

    रंग सभी के न्यारे न्यारे

    छुपम-छुपाई खेलें तारे

    aao khelen chhupam chhupaai....

    shekhaawati rachnakar ka swagat hai....

    madhur rachna....

    जवाब देंहटाएं
  6. रंग सभी के न्यारे न्यारे
    छुपम-छुपाई खेलें तारे

    चलो खेल लेते हैं छुई मुई ...!

    जवाब देंहटाएं
  7. waha bahut khub...........man 1 bar phir baccha ban gaya............aabhar

    जवाब देंहटाएं