
ना जाने किस बात पे ऐंठा
मुरगा गाल फुलाए बैठा
क्या अपनी मम्मी से रूठा
किया नहीं कल से मुँह जूठा
मन ही मन वो सबको तोले
लेकिन मुँह से बोल न बोले
पूछे सभी राज वो खोले
प्यारे ये मुरगे जी बोलें
आखिर उसने ली अंगडाई
गोल गोल कुछ आँख घुमाई
पूँछ जरा अपनी फडकाई
लगी ठेस दिल को बतलाई
सुबह सभी को मैं ही जगाऊं
कुकडू कूँ की टेर लगाऊं
तुम ना मुझको मानो ताऊ
बोलो अगर भूल मैं जाऊं
कैसे फिर सब काम करेंगे
चिंता में दिन रात घुलेंगे
सोने से पहले जागेंगे
रातों को उठकर भागेंगे
इतने में सूरज दा ‘निकले
हँसकर वो मुरगे से बोले
तू जो प्यारे आँख न खोले
धरती ना ये फिर भी डोले
किरणों के पाखी आयेंगे
बाग बाग में फूल खिलेंगे
भँवरे भी गुनगुन गायेंगे
सारे काम समय से होंगे
दूर करें हम मन के जाले
वहम न कोई मन में पालें