शनिवार, 10 सितंबर 2011

बया का बच्चा

यह नन्हा सा बया का बच्चा

शायद थोडा अकल का कच्चा

मम्मी ने तो मना किया था

पर इसने कब ध्यान दिया था

घर से मैं बाहर खेलूंगा

ऊँची खूब उड़ान भरूँगा

मम्मी से बिन पूछे निकला

खेला उस दिन मन भर खेला

छुपी वहाँ थी मौसी बिल्ली

मानों उड़ा रही थी खिल्ली


घबराया अब देख नजारा

 करके माँ को याद पुकारा

जान मेरी निकल ही जाती

पास अगर माँ ना आ जाती

कहता अब तो पकड़े कान

दूंगा माँ की सीख पर  ध्यान

26 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढ़िया।
    -------
    कल 12/09/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! बहुत सुन्दर प्रस्तुति है,भाव विभोर कर दिया आपने,वंदना जी.
    बया भी बिचारी बिल्ली का मुकाबला कैसे कर सकेगी.
    सिवाय खुद उड़ने के.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर बाल कविता .. माँ के पास सबसे सुरक्षित एहसास .

    जवाब देंहटाएं
  4. सचमुच माँ के पास बच्चे हर मुसीबत से दूर रहते हैं... माँ आसपास हो तो बच्चे को कोई खतरा छू ही नहीं सकता...बहुत प्यारी कविता!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर सा बाल गीत, सुंदर सी सीख देता हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बाल-गीत के भोलेपन और शब्द प्रवाह ने मन मोह लिया.निहित संदेश भी बहुत सुंदर है.वाह !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. माँ की बातों पर ध्यान देनेवाले हमेशा
    खुश रहते है।अच्छी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्‍दर संदेश ...मां की बात पर ध्‍यान देने का ।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर बाल गीत... बढ़िया सीख...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज से हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
    आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए...
    BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
    MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
    MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये

    जवाब देंहटाएं
  11. बच्चों के लिए दिलचस्प कविता. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी कविता मुझे बहुत रोचक लगी ..आपने अपने ब्लॉग के नाम के अनुरूप रंग बिरंगी कविता बहुत दिल से लिखी है ,मेरा पाँच साल का बेटा कान्हा को यह कविता जरूर सुनाना चाहूंगी , इंतजार रहेगा ऐसी ही और रचनाओ का ।

    जवाब देंहटाएं
  13. शिक्षा प्रद बाल कविता ! सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत भावपूर्ण एवं मार्मिक प्रस्तुति ! बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  15. सुंदर सन्देश देती प्यारी रचना. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  16. बच्चों के लिये सुन्दर शिक्षा देती कविता ।

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही मासूम कविता, बालमन सी।
    दशहरे की थाने घणी घणी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह! बाल गीत लेखन में आपका योगदान ध्यान देने योग्य है।

    जवाब देंहटाएं
  19. bahut badhiya...aapki ye kavitayin padh kar apni beti ko sunata hoon....wo bahut kush hoti hai...

    जवाब देंहटाएं